Home > Archived > 'जंजीर' में दिखेगा सबसे महंगा एक्शन सीन

'जंजीर' में दिखेगा सबसे महंगा एक्शन सीन

जंजीर में दिखेगा सबसे महंगा एक्शन सीन
X

मुंबई। फिल्म निर्देशक अपूर्व लाखिया इन दिनों फिल्म ‘जंजीर’ का रिमेक तैयार करने में व्यस्त हैं। उन्होने इस फिल्म में बॉलीवुड का सबसे महंगा एक्शन सीन फिल्माया है।
'जंजीर’ के रीमेक में यह एक्शन सीन राम चरण तेजा और प्रकाश राज पर फिल्माया गया है। इस सीन को फिल्माने के लिये जंजीर की टीम ने दो महीनों तक रिसर्च की है। इस सीन में दिखाया जाएगा कि किस तरह तेल माफिया मुंबई की झुग्गी-झोपड़ि़यों को खत्म करना चाहता है। अपूर्व ने इस सीन को बेहतर बनाने के लिए बड़ा सेट बनवाया जिसमे 2000 से अधिक झोपड़ियां बनवाई गईं। माना जा रहा है कि यह सीन बॉलीवुड की फिल्मों का सबसे महंगा एक्शन सीन है।
उल्लेखनीय है कि अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी जंजीर 1973 में आई प्रकाश मेहरा निर्देशित और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म की रीमेक है।

Updated : 28 July 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top