बहुमत मिलने पर भाजपा कराएगी अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण

बहुमत मिलने पर भाजपा कराएगी अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी एक बयान देकर चर्चा में हैं। लक्ष्मीकांत ने कहा है कि यदि भाजपा लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्ण बहुमत प्राप्त करती है तो वह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाएगी । वाजपेयी ने कहा कि जिस तरह डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समय में संविधान में संशोधन कर सोमनाथ मंदिर का निर्माण कराया गया था, उसी तरह भाजपा भी राम मंदिर का निर्माण करवाएगी। उन्होंने आज तक राम मंदिर का निर्माण न करवा पाने की वजह पार्टी को पूर्ण बहुमत का न मिल पाना बताया। लक्ष्मीकांत ने यह भी कहा कि यदि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने आ गए तो फिर विरोधियों का हाल बुरा हो जाएगा। वैसे भी मोदी के नाम से ही विरोधियों की नींद उड़ी हुई है।

Next Story