राज बब्बर ने अपने बयान पर जताया खेद
X
नई दिल्ली | देश में गरीबी घटने के योजना आयोग के आंकड़ो को सही ठहराने की होड़ में कांग्रेस के नेताओं के पांच और 12 रुपये में खाना खाने के बयान को पार्टी भी नहीं पचा पाई है और उसने इससे असहमति जताई है। वहीं, राज बब्बर ने भी अपने इस बयान पर खेद जताया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने दो दिन पूर्व कहा था कि मुंबई में 12 रुपये में भर पेट खाना मिल जाता है।इन बयानों की न केवल विपक्षी दलों ने कडी आलोचना की, बल्कि आम आदमी को यह भी पसंद नहीं आया। इसे गरीबों का मजाक उड़ाने जैसा बताया गया।
इन बयानों की चौतरफा आलोचना को देखते हुये कांग्रेस ने आज इस बयान पर असहमति जताकर अपने को इससे अलग कर लिया। कांग्रेस के महासचिव और संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने आज कहा कि हम पार्टी नेताओं के पांच रुपये और 15 रुपये के बयान से सहमत नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि योजना आयोग के आंकडों में शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 33 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 28 रुपये खर्च करने वाले को गरीबी रेखा से उपर रखा गया है। इसकी विपक्ष की ओर से आलोचना किये जाने पर कांग्रेस नेताओं ने पांच रुपये और 15 रुपये में भरपेट भोजन करने के बयान दिये थे।