बिहार में 3 लाख शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन योजना का बहिष्कार किया

पटना | मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिए गए विषाक्त भोजन से 23 बच्चों की मौत के बाद अब बिहार के तीन लाख स्कूली शिक्षकों ने इस योजना का बहिष्कार कर दिया है। इस मामले में पहले से ही भारी आलोचना झेल रहे नीतीश सरकार के लिए इससे एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है।
गौर हो कि बिहार के सारण में मध्याह्न भोजन से 23 बच्चों की मौत के मामले में फरार चल रही स्कूल की प्रिसिंपल मीना कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया था। प्रिसिंपल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। निलंबित की जा चुकीं मीना कुमारी घटना के बाद से ही अपने पति के साथ फरार चल रही थीं। गौर हो कि सारण जिले के प्राथमिक विद्यालय में पिछले 16 जुलाई को विषाक्त मध्याह्न् भोजन करने से 23 बच्चों की हुई मौत हो गयी थी, जबकि पचास से अधिक बच्चे बीमार पड़ गये थे। इस बीच इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।



Next Story