बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध उचित : राजनाथ सिंह

वॉशिंगटन। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के विरोध को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से भारत में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी। सिंह ने कहा कि खुदरा कारोबार एक पारंपरिक क्षेत्र है, जो पांच करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है। उनके पास खुदरा कारोबार में पारंपरिक कौशल है। उन्होंनें कहा कि मल्टि-ब्रांड रीटेल में एफडीआई लाने से देश में बेरोजगारी की समस्या पैदा होगी। इसलिए इस क्षेत्र में एफडीआई को लेकर हमें आपत्ति है।' उन्होंने कहा कि भाजपा आर्थिक सुधार की समर्थक है। सिंह ने कहा, 'यह एनडीए सरकार थी जिसने आर्थिक सुधारों को अधिक प्रोत्साहन दिया। बीजेपी इकनॉमिक रिफॉर्म्स के खिलाफ है, यह धारणा सही नहीं है।'
वॉशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान सिंह ने अमेरिकी वाणिज्यिक क्षेत्र के कई नेताओं से मुलाकात की और भारत के बारे में उनकी चिंताओं को सुना। अपनी बैठकों में सिंह ने एच-1 बी और एल 1 वीजा से संबंधित कुछ प्रावधानों पर सूचना प्रौद्योगिकी की चिंताओं को सामने रखा।