जनलोकपाल के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा : अन्ना

जनलोकपाल के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा : अन्ना

लखनऊ | वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए वह अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे। जनतंत्र यात्रा पर निकले अन्ना हजारे ने मुरादाबाद में कहा कि लोकपाल विधेयक पारित कराने को लेकर उनकी लड़ाई जारी है और वह इसके लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।
बीते मार्च माह में पंजाब से जनतंत्र यात्रा शुरू करने वाले अन्ना ने कहा कि वह अगले छह माह देशभर में घूमकर छह करोड़ लोगों को इस अभियान से जोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्वरूप में लोकतंत्र या जनतंत्र सिर्फ नाम का है। काम का जनतंत्र लाने के लिए वह जनतंत्र यात्रा पर निकले हैं।
अन्ना ने कहा कि भ्रष्ट लोगों और भ्रष्ट व्यवस्था का खामियाजा लंबे समय से देश भुगत रहा है। अब वक्त आ गया है कि इन भ्रष्ट लोगों को हटाकर व्यवस्था को साफ -सुथरी और पारदर्शी बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि अब हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम साफ -सुथरी छवि के ईमानदार लोगों को ही चुनकर अपनी संसद में भेजेंगे।

Next Story