Home > Archived > रेस्‍टोरेंट के बिल पर यूपीए के घोटालों का जिक्र, बंद कराया होटल

रेस्‍टोरेंट के बिल पर यूपीए के घोटालों का जिक्र, बंद कराया होटल

रेस्‍टोरेंट के बिल पर यूपीए के घोटालों का जिक्र, बंद कराया होटल
X

नई दिल्ली | मुंबई में एक रेस्‍टोरेंट मालिक को खाने के बिल में यूपीए सरकार की नीतियों की आलोचना करना महंगा पड़ा है। इस बिल के जरिये यूपीए सरकार पर निशाना साधा गया था। इसी बात का विरोध करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जबरन इस रेस्टोरेंट को बंद करा दिया। यह मामला मुंबई के परेल स्थित अदिति रेस्‍टोरेंट का है।
दरअसल अदिति रेस्‍टोरेंट ने खाने के बिल में नीचे यूपीए सरकार में हुए घोटालों का जिक्र किया गया था। बिल में लिखा गया था कि यूपीए सरकार 2जी घोटाला, कोयला घोटाला के जरिये पैसे खा रही है, जो जरूरत है, जबकि एसी रेस्‍टोरेंट में भोजन करना लग्‍जरी है।
यह खबर जैसे ही शहर में फैली तो कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट पर धावा बोल दिया और उसे जबरन बंद करा दिया। हालांकि भोइवाड़ा पुलिस स्‍टेशन ने होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरी तरफ इस मामले पर सियासत पर शुरू हो गई है। गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि बर्दाश्त करने की भी हद होती है। उन्होंने ट्विटर पर रेस्तरां के बिल की तस्वीर और एक खबर का लिंक पोस्ट करते हुए लिखा कि ये यूपीए सरकार की असहनशीलता की हद है।

Updated : 23 July 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top