चुनाव समितियों की घोषणा कर सकती है भाजपा

चुनाव समितियों की घोषणा कर सकती है भाजपा
X

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई समितियों की घोषणा कर सकती है। कल पार्टी की संसदीय कार्य समिति की बैठक हुई थी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को आगामी चुनाव के लिए जिम्मेदारियां सौंपने का फैसला लिया गया।
बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के अलावा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी मौजूद थे। लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद पार्टी की चुनाव प्रचार समिति केअध्यक्ष नरेंद्र मोदी वरिष्ठ पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिले थे।
सूत्रों का कहना है कि आज करीब 15 समितियों की घोषणा हो सकती है, जिन्हें चुनाव की रणनीति तैयार करने, प्रचार अभियान की भाषा तय करने और चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी जायेगी।

Next Story