बोधगया विस्फोट: एनआईए ने जारी किया संदिग्‍ध का स्केच

बोधगया विस्फोट: एनआईए ने जारी किया संदिग्‍ध का स्केच

बोधगया | बिहार में बोधगया ‌के महाबोधि मंदिर में पिछले हफ्ते हुए सिलसिलेवार धमाकों की जांच कर रही नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को एक संदिग्‍ध का स्केच जारी किया।
7 जुलाई की सुबह महाबोधि मंदिर दस धमाकों से थर्रा उठा था। इन विस्फोटो में दो बौद्ध भिक्षु जख्मी हो गए थे। जांचकर्ताओं को संदिग्‍ध का पहला स्केच जारी करने में नौ दिन का वक्‍त लग गया। एनआईए ने धमाकों के बारे में कई लोगों से पूछताछ के बाद इसे जारी किया है।
एनआईए की टीम धमाकों की शाम घटनास्‍थल पर पहुंच गई थी, लेकिन आधिका‌रिक रूप से उन्हें दो दिन बाद जांच का जिम्मा सौंपा गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सिलसिले में आग्रह किया। गृह मंत्री सुशील कुमार ‌शिंदे ने पिछले हफ्ते कहा था कि इस हमले में तीन-चार लोग शामिल हो सकते हैं। 7 जुलाई को मंदिर के अलग-अलग हिस्सों में एक के बाद एक दस बम धमाके हुए थे। जांचकर्ताओं को बाद में तीन और बम मिले, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। इनमें से एक बम भगवान बुद्ध की प्रतिमा को निशाना बनाकर 20 फुट की ऊंचाई पर रखा गया था।

Next Story