जुनियर विश्व कप के लिए महिला हॉकी टीम रवाना
X
नई दिल्ली । 4 अगस्त से जर्मनी में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए आज 18 सदस्यीय भारतीय जुनियर महिला हॉकी टीम रवाना हो गई। टीम अपना पहला मुकाबला 27 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।
सुशीला चानू की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पूल सी में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और रूस के साथ रखा गया है। टीम 28 जुलाई को न्यूजीलैंड से और 30 जुलाई को रूस से खेलेगी। भारत को टूर्नामेंट से पहले चार अभ्यास मैच भी खेलने हैं। ये मैच बेल्जियम (17 जुलाई), हॉलैंड (19 जुलाई), दक्षिण अफ्रीका (21 जुलाई) और अर्जेंटीना (24 जुलाई) के खिलाफ खेले जाएंगे। टीम पर अगर गौर किया जाए तो गोलकीपर के रूप में सनारिक चानू, बिगान सोय को शामिल किये गए हैं। डिफेंडर के रूप में पिंकी देवी, दीप ग्रेस इक्का, नमिता टोप्पो, मनजीत कौर, एमएन पुनम्मा, सुशीला चानू, मोनिका हैं। जबकि मिडफील्डर के लिए लिली चानू, लीलिमा मिंज, नवजोत कौर, वंदना कटारिया, रितुषा आर्य का चयण किया गया है। फारवर्ड के रूप में पूनम रानी, रानी, अनुपा बारला, नवनीत कौर टीम ष्षामिल किए गए हैं।