राजीव गांधी के जन्मदिन से लागू होगा खाद्य सुरक्षा विधेयक
X
नई दिल्ली । कांग्रेस और संप्रग सरकार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना खाद्य सुरक्षा विधेयक राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त से लागू करेगी। पहले यह योजना कांग्रेस शासित राज्यों में लागू होगी, जिसकी शुरूआत राजधानी दिल्ली से होगी।
इस विधेयक को कैसे लागू किया जाए इसको लेकर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में उनके घर पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल रहे।
पूरे देश में योजना लागू होने पर लगभग 84 करोड़ लोगों इसका लाभ मिलेगा । इस योजना के अन्तर्गत सस्ती दरों पर 35 किलों गेंहू और 35 किलो चावल मिलेगा। दिल्ली इस योजना को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। दिल्ली में यह योजना दो चरणों में लागू की जाएगी। पहले चरण में 5.21 लाख परिवारों को शामिल किया जाएगा। इसमें सभी गरीबी रेखा से नीचे वाले बीपीएल परिवारों, एपीएल राशनकार्ड धारकों और अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा। सरकार ने बेघर लोगों, दिहाड़ी मजदूरों, कूड़ा बीनने वालों, पुनर्वास कालोनियों व स्लम में रहने वाले लोगों को भी पहले चरण में शामिल करने का फैसला किया है।
दरअसल कांग्रेस खाद्य सुरक्षा विधेयक को मनेरगा के भांति चुनावों में ट्रम्प कार्ड के रूप में उपयोग करना चाहती है। वर्ष 2009 में संप्रग सरकार बनाने में मनरेगा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।