पटना | बिहार में गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में रविवार को हुए सिलसिलेवार 10 बम विस्फोटों की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस संबंध में 18 नमूने डीएनए जांच के लिए हैदराबाद भेजे हैं। मामले की जांच कर रही एनआईए को अब तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। गया में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "बम विस्फोटों को पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लग पाई है। एनआईए ने सबूत के तौर पर एकत्र 18 नमूने डीएनए जांच के लिए हैदराबाद भेजे हैं।"
इस बीच, एनआईए के अधिकारियों ने मंदिर परिसर की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्भालने वाली बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के निजी सुरक्षा गार्डो से पूछताछ शुरू कर दी है।
एनआईए हालांकि इस मामले की जांच रविवार सुबह से ही कर रही है, लेकिन औपचारिक रूप से इसने जांच मंगलवार को अपने हाथों में ली, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए आग्रह किया।
एनआईएन ने अब तक इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद जांच एजेंसी उन्हें रिहा कर चुकी है।
बोधगया विस्फोट : 18 नमूने भेजे गए डीएनए जांच के लिए
Updated : 2013-07-12T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire