12 किलो वज़न घटाएंगी रानी

X
मुंबई | रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी' के लिए 12 किलो वज़न कम करने जा रही है। रानी मुखर्जी यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'मर्दानी' में प्रदीप सरकार के निर्देशन में काम कर रही हैं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने जा रही हैं। इस किरदार को रूपहले पर्दे पर साकार करने के लिए रानी इन दिनों फिजिकल ट्रेनर की सहायता से अपने आप को फिट रखने की कोशिश कर रही है। रानी मुखर्जी को फिजिकल ट्रेनिंग दे रहे समीर जरूआ ने कहा कि रानी को इस फिल्म के लिए कम से कम 12 किलो वज़न कम करने की जरूरत होगी। मैं इसके लिए रानी को ट्रेनिंग दे रहा हूं। मैं उन्हें पिछले दो सप्ताह से ट्रेनिंग दे रही हूं और रानी ने अब तक 3 किलो वज़न कम कर लिया है।
Next Story
