बोधगया विस्फोट: सोनिया और शिंदे ने किया घटनास्थल का दौरा

बोधगया। बिहार के बोधगया मंदिर परिसर में बम धमाके की घटना के तीन दिन बाद आज यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और गृह सचिव अनिल गोस्वामी बोधगया पहुंच चुके हैं। वहीं इस घटना की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस ने तीन युवकों और एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही थी लेकिन अब उन्हें छोड़ा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि चारों संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में दिखे थे।
पुलिस मुख्यालय में एक अधिकारी ने बताया कि बोधगया की यात्रा के दौरान शिंदे के साथ उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और वे जांचकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। रविवार को हुए धमाके के बाद घटनास्थल का किसी केंद्रीय मंत्री का यह पहला दौरा हैं। इससे पहले घटनास्थल का जायजा लेने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली व रवि शंकर प्रसाद ने कल बोधगया का दौरा किया था।