इमरान भी चाहतें हैं छोटे परदे पर एंट्री

इमरान भी चाहतें हैं छोटे परदे पर एंट्री
X

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के छोटे परदे पर रुख करने के बाद सारे बड़े सितारों ने छोटे परदे को दर्शकों से जुड़ने का जरिया ही बना लिया। छोटे परदे पर अभिनेता सलमान खान से लेकर शाहरुख़ खान तक ने एंट्री कर ली अब वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ के अभिनेता इमरान खान भी टीवी से जुड़ना चाहतें हैं। इमरान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ के प्रमोशन के सिलसिले में धारावाहिक पुर्नविवाह के सेट पर पहुंचने पर कहा कि दर्शकों तक पहुंचने के लिये टेलिविजन सबसे आसान तरीका है। उन्होंने कहा कि देश में टीवी देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत अधिक है। अगर आपको फिल्म या किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना है तो टेलीविजन के दर्शकों तक जाना होगा। उनतक पहुंचने के लिये यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है।
इमरान खान ने कहा कि मै भी टेलीविजन से जुड़ना चाहूँगा लेकिन अभी मुझे टेलीविजन पर काम करने के लिए अभी रोमांचित करने वाला प्रस्ताव नहीं मिला है। अगर मुझे कुछ ऐसा मिलता है तो अवश्य मैं टीवी पर काम करूंगा। 

Next Story