नई दिल्ली। गोवा में शुरू हो चुकी भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज पहला दिन है। जबकि सबसे अहम खबर यह है कि आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी खराब तबीयत के चलते इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे।
आडवाणी कल पार्टी पदाधिकारियों और पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। जबकि आज उनके बैठक में शामिल होने की बात कही गयी थी। भाजपा के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब आडवाणी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं बैठक के दूसरे और अंतिम दिन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार समिति की कमान नरेंद्र मोदी को सौंप सकते हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि मोदी को चुनाव प्रचार समिति की कमान देने की बात से आडवाणी नाराज हैं और यही वजह है कि वह इस बैठक से दूरी बनाए रखना चाहते हैं। इतना ही नहीं जसवंत सिंह और उमा भारती ने भी इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। कल दोनों नेताओं ने भी अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही थी। भाजपा में आज से विचारों का मंथन शुरू होगा जिसमें पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से खुद को मैदान में उतारने की तैयारी करेगी। इसके साथ ही मोदी को इस चुनाव की कमान देने की तैयारी हो रही है।
पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अरुण जेटली थे, जबकि उससे पहले 2004 में प्रमोद महाजन ने इसकी अध्यक्षता की थी। वहीं 1999 और उससे पहले के लोकसभा चुनावों में प्रचार की कमान लालकृष्ण आडवाणी के हाथों में थी।
Latest News
- अमित शाह ने अरुणाचल को दी सौगात, कहा- पूर्वोत्तर का आठ साल में जो विकास हुआ, वह 50 साल में नहीं हुआ
- हवाई सेवाओं के विस्तार से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मिलेगी मददः सिंधिया
- ग्वालियर में खुलेगा निजी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस का भूमिपूजन
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
- गणपति स्वामी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री, कहा - योग और युवा भारत की पहचान
- मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए करेंगे दावा
- प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात
- सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी
- हवाई सेवा में लगा एक ओर पंख, शुरू होंगी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं

भाजपा की कार्यकारिणी बैठक शुरू, आज भी आडवाणी नहीं हुए शामिल
X
X
Updated : 2013-06-08T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire