Home > Archived > राहत के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों को 10-10 लाख देगी एमपी सरकार

राहत के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों को 10-10 लाख देगी एमपी सरकार

राहत के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों को 10-10 लाख देगी एमपी सरकार
X


भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में आपदा राहत के दौरान हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए रेस्क्यू टीम के सभी 20 सदस्यों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये सम्मान निधि के तौर पर देने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के दौरान अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी उन सबके परिवार वालों को सम्मान निधि दी जाएगी।सूत्रों ने कहा कि यह राशि किसी सहायता के रूप में नहीं दी जा रही है, बल्कि दूसरों को बचाने के दौरान अपना जीवन कुर्बान करने वालों की अमूल्य सेवाओं के सम्मान के रूप में दी जा रही है।


Updated : 27 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top