अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का हमला

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का हमला
X

काबुल | अफगानिस्तान में सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर आतंकियों ने हमला बोल दिया। इसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस हमले का वहां मौजूद राष्ट्रपति के अंगरक्षकों और सीआईए ने मुंहतोड़ जवाब दिया। दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया है।
जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त यहां पर राष्ट्रपति प्रेस को संबोधित करने वाले थे, लिहाजा यहां पर करीब बीस से तीस पत्रकार पहुंचे हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
पुलिस के मुताबिक हमले के दौरान राष्ट्रपति भवन के गेट पर कुछ धमाकों की आवाज सुनी गई है। अमेरिकी सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी की घोषणा के बाद तालिबान आतंकियों को यह सबसे बड़ा हमला है।
इस आतंकी हमले के तुरंत बाद राष्ट्रपति के अंगरक्षकों और पास की बिल्डिंग से सीआईए कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया।


Next Story