धवन ने त्रासदी पीड़ितों को समर्पित किया पुरस्कार
बर्मिंघम | आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए गोल्डन बैट का पुरस्कार जीतने वाले शिखर धवन ने अपने इस पुरस्कार को उत्तराखंड में बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया।
धवन ने कहा कि मैं यह पुरस्कार स्वदेश में उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने बाढ़ में अपनी जान गंवा दी। मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। धवन ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 90.75 की औसत से सर्वाधिक 363 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें गोल्डन बैट का पुरस्कार दिया गया। भारत के बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को टूर्नामेंट में 12 विकेट चटकाने के लिए गोल्डन बॉल पुरस्कार दिया गया।
Updated : 24 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire