Home > Archived > जनमानस

जनमानस

प्रकृति का कहर

कहते हैं अति हर चीज के लिए बुरी साबित होती है चाहे वह किसी भी प्रकार की क्यों न हो। अब तक सूखा चिंता का विषय बना हुआ था वहीं हाल ही में उत्तराखण्ड में हो रही लगातार बारिश से कई तीर्थ यात्रियों को अपनी जान गंवाना पड़ी है जिसके चलते अन्य यात्राएं भी रोक दी गयी हैं साथ ही हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री अभी भी वहां फंसे हुए हैं। बारिश से नदियों में उफान आने से चारों ओर बर्बादी का मंजर साफ नजर आ रहा है। अब तक चारों ओर से सूखे की आवाज आ रही थी वहीं अब बारिश चर्चा का हिस्सा बन गयी है। वहीं अच्छी बारिश के आसार को देखते हुए किसानों के चेहरे भी खिल उठे हंै। ऐसे ही दिल्ली में यमुना का स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। यह एक चिंता का विषय है। दिल्ली में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से वहां भी यमुना उफान पर है। यह बात सिद्ध करती है कि प्रकृति के व्यवहार को कोई समझ नहीं सकता है।

रूकमणी पाल ग्वालियर

Updated : 19 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top