आडवाणी -आरएसएस प्रमुख की बैठक टली

आडवाणी -आरएसएस प्रमुख की बैठक टली
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के अचानक तबीयत​​ बिगड़ने के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके प्रमुख सरसंघ चालक मोहन भागवत के साथ आज होने वाली उनकी मुलाकात को फिलहाल टाल दिया गया है।
आज मोहन भागवत आडवाणी से भेंट करने वाले थे लेकिन आडवाणी की तबीयत खराब हो गयी है। अस्वस्थता के चलते आडवाणी ने आज की अपनी अन्य बैठकों को भी रद्द कर दिया है। वहीं कल इनके मुलाकात की संभावना जतायी जा रही है।
इसी बीच कल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है ​कि यह मुलाकात काफी सफल और सकारात्मक रही। दोनों ने लगभग 45 मिनट तक समय साथ में बिताया। साथ ही उन्होंने मुरली मनोहर जोशी और अटल बिहारी बाजपेयी से भी मुलाकात की।
नरेन्द्र मोदी मुख्यत: योजना आयोग के उपाध्यक्ष मांटेक सिंह अहलूवालिया से अपने राज्य की वार्षिक योजना को अंतिम रूप देने पर चर्चा करने के लिए राजधानी आये हुए थे। कुछ समय पहले आडवाणी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।

Next Story