बिहार बंद के दौरान भाजपा और जदयू में झड़प

पटना | गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जदयू के 17 साल पुराने संबंधों को तोड़ने और भाजपा कोटे के मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाये जाने के विरोध में बिहार बंद के दौरान भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर ट्रेन और सड़क यातायात को बाधित कर दिया। राजधानी के प्रमुख डाकबंगला चौराहा और आयकर गोलंबर समेत कई प्रमुख चौक चौराहों पर सुबह से ही अतिरिकत पुलिस के जवान बज्रवाहन के साथ तैनात हैं। हालांकि आज सुबह राजधानी की सड़कों पर यातायात आम दिनों की तरह ही सामान्य था और छोटी दुकानें खुली थीं।
समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट रेलवे स्टेशन और ओलापुर स्टेशन के अलावा कई स्टेशनों पर धरना देकर रेल यातायात को बाधित कर दिया। धरना के कारण 12565 बिहार संपर्क क्रांति एकसप्रेस समेत कई सवारी गाड़ियां करीब एक घंटे तक रुकी रहीं।
इस दौरान उग्र कार्यकर्ताओं ने शहर के कर्पूरी स्मारक स्थल के निकटधरना देकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिसके कारण पटना-समस्तीपुर और समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों ने जिले के ताजपुर, दलसिंगसराय और मुसरीघरारी में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 को भी जाम कर रखा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मध्य रेलवे के जहानाबाद, नवादा, फतुहा समेत कई स्टेशनों पर प्रदर्शन कर कुछ देर के लिए रेल परिचालन को बाधित किया। हालांकि बाद में रेलवे सुरक्षा बलों ने यातायात को सामान्य करा दिया है।