Home > Archived > रूपये में मामूली सुधार

रूपये में मामूली सुधार

रूपये में मामूली सुधार
X

मुंबई। डॉलर की तुलना में रुपया 35 पैसे के सुधार के साथ 57.63 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रूपये में यह सुधार घरेलू बाजार में मजबूती के संकेतों के बीच बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के कारण देखा गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार(फॉरेक्स)बाजार विश्लेषकों ने बताया कि इसके अलावा अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। विदित हो कि फॉरेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 57.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 35 पैसे सुधार के साथ 57.63 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।


Updated : 14 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top