Home > Archived > जयराम रमेश के बयान पर बवाल

जयराम रमेश के बयान पर बवाल

जयराम रमेश के बयान पर बवाल
X

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता जयराम रमेश के नरेंद्र मोदी पर दिए बयान कि मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकते हैं को लेकर कांग्रेस में महाभारत छिड़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने यह कहकर टकराव को तेज कर दिया कि जयराम रमेश को नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जयराम रमेश को इस बयान के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए।
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का पहला प्रामाणिक फासीवादी करार देते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गुरुवार को माना था कि आगामी चुनावों में मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती साबित होंगे। कांग्रेस के अहम रणनीतिकारों में गिने जाने वाले रमेश ने कहा था कि वह हमारे लिए निश्चित रूप से चुनौती पैदा करेंगे। वह न केवल प्रबंधन के स्तर पर चुनौती पेश करेंगे बल्कि विचारधारा के लिहाज से भी चुनौती बनेंगे।
संभवत: पहली बार कांग्रेस के किसी नेता ने मोदी को चुनौती माना है। इससे पहले तक आमतौर पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए यही कहा था कि उनका प्रभाव केवल गुजरात तक सीमित है। हालांकि रमेश ने मोदी से कांग्रेस को किसी तरह के डर की बात से इनकार किया था। 

Updated : 14 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top