भाजपा-जेडीयू गठबंधन टूटने की कगार पर

भाजपा-जेडीयू गठबंधन टूटने की कगार पर
X

नई दिल्ली। मोदी को लेकर तमाम राजनी​तिक हलचलों और लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे के बीच भले ही भाजपा में सब ठीक होने के आसार नजर आ रहे हैं लेकिन भाजपा और जेडीयू की एकता में दरार के संकेत होते दिख रहे हैं। देर रात तक जदयू में वरिष्ठ नेताओं के बीच इसी मुद्दे को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा से संबंध जारी रखने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ कल एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भाजपा में आये सियासी भूचाल के मद्देनजर एनडीए में रहने या अलग होने के बारे में फैसला किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह बैठक आज भी जारी रहेगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।
भाजपा में चल रहे सियासी भूचाल का असर एनडीए की एकता पर पड़ना शुरू हो चुका है। इन सब मामलों को देखते हुए यही माना जा रहा है कि जदयू ने अपना फैसला लगभग ले लिया है बाकि है तो केवल औपचारिक घोषणा की। वहीं इसके लिए आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होने वाली है जिसमें भाजपा से संबंधों को लेकर नए सिरे से विचार किए जाने की संभावना जतायी जा रही है। जबकि भाजपा का इस मामले पर कहना है कि गठबंधन उनके लिए धर्म के समान है लेकिन कोई मजबूरी नहीं।


Next Story