मुख्यमंत्री करेंगे अटल ज्योति योजना का शुभारंभ

दतिया | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 जून को दतिया पहुंचकर मण्ड़ी प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में अटल ज्योति योजना का भव्य शुभारंभ करेंगे। जिलाधीश संकेत भोंडवे की अध्यक्षता वृहद आयोजन हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। मुख्य समारोह मण्ड़ी प्रांगण में आयोजित होगा। जहां पर विशाल पण्ड़ाल, प्रदर्शनी स्थल, स्वच्छ शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, मंच, स्वागत, सूचना केन्द्र, पार्किग, कंट्रोल रूम, भोजन वितरण व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा के उपरांत जिम्मेदारियां दी गई। सी.ई.ओ. जिला पंचायत पूरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। परिवहन व्यवस्था ए.डी.एम. दखेंगे, आर.टी.ओ. इनकी सहायता करेंगे। भोजन वितरण व्यवस्था तीनो जनपद सी.ई.ओ. के जिम्मी रहेगी। शहर के बाहर पार्किग स्थलों पर भोजन के पैकिट वितरित किये जायेंगे। हैलीपैड की जिम्मेदारी ई.ई. पी.डब्लू.डी. को दी गई। मंच पर बैठने की व्यवस्था एस.डी.एम. दतिया जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिम्मा जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी बी.एल. मिश्रा देखेंगे। ई.ई. पी.एच.ई. पेयजल प्रभारी रहेगे। साफ-सफाई फायर बिग्रेड आदि की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस.सी. जैन के जिम्मे रहेगी। डी.ई. एम.पी.व्ही., मंच की साज-सज्जा, बैकड्राप बैनर व विद्युत व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के.जी. शुक्ला, ए.पी.ओ. बी.पी. गुप्ता, सी.ई.ओ. सेवढ़ा श्री दीक्षित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के सहायक के रूप में काम करेंगे। बांस बल्ली की व्यवस्था वन विभाग को दी गई हैं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा वृहद प्रदर्शनी भी इस मौके पर लगाई जायेगी। सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि प्रचार रथ इस कार्यक्रम के प्रचार हेतु गांव-गांव भेजा जायेगा। जिलाधीश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को संजीदगी से निभाये। 

Next Story