आडवाणी को मनाने की कोशिश जारी, इस्‍तीफा वापस लेने की मांग हुई तेज

आडवाणी को मनाने की कोशिश जारी,  इस्‍तीफा वापस लेने की मांग हुई तेज
X

नई दिल्ली। मोदी को पार्टी की चुनावी कमान सौंपते ही 24 घंटे के भीतर भाजपा को जबरदस्त झटके का सामना करना पड़ा। आ​डवाणी के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप सा मच गया है और सभी नेता कल से ही उन्हें मनाने की कोशिश में पूरी तरह से जुट गये हैं। आडवाणी का पार्टी से किनारा करना सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं बल्कि एनडीए के लिए भी संकट का संकेत है।
आडवाणी को मनाने के प्रयास में पार्टी के संसदीय बोर्ड की आपात बैठक में उनके इस्तीफे को सर्वसम्मति से नामंजूर कर दिया गया है। जिसके साथ ही आडवाणी से इस्तीफा वापस लेने की मांगें तेज हो गई है। पार्टी की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम साथ हैं और एकजुट हैं। वहीं पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं ने आडवाणी से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया है।
कल पार्टी की शीर्ष इकाई संसदीय बोर्ड की आपात बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि आडवाणी जी का इस्तीफा न तो मंजूर किया है और न ही किया जाएगा। बोर्ड की ओर से आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर करने संबंधी सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को लेकर देर रात सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद आडवाणी के निवास पर गए और उन्हें त्यागपत्र वापस लेने के लिए मनाया गया।


Next Story