Home > Archived > नक्सली समस्या से निपटने हेतु प्रधानमंत्री ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

नक्सली समस्या से निपटने हेतु प्रधानमंत्री ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

नक्सली समस्या से निपटने हेतु प्रधानमंत्री ने बुलायी सर्वदलीय बैठक
X

नई दिल्ली । देश की आंतरिक चुनौती बन चुकी नक्सल समस्या पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है। साथ ही इस बैठक में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अपना संबोधन दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादी हमले को देखते हुए इस तरह की मीटिंग करने का फैसला किया ताकि सभी मिलकर कोई रणनीति बना सकें और आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस बैठक में सरकार इस मुद्दे पर सभी दलों की ओर से उठाए जाने वाले कदमों पर विचार करेगी। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में सरकार नक्सलवाद से लड़ने के लिए अपनी रणनीतियां तैयार करेगी। प्रधानमंत्री निवास पर पिछले हफ्ते संप्रग समन्वय समिति की बैठक हुयी थी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। इसके साथ ही बीते शुक्रवार को आंतरिक सुरक्षा पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा था कि सरकार की दो आयामी माओवाद विरोधी रणनीति को मजबूत बनाए जाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी राज्यों को आपस में और केंद्र के साथ मिलकर ही इस समस्या का ​हल निकालना होगा। नक्सलियों ने 25 मई को बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल और वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा सहित 28 लोगों की मौत हो गई थी।

Updated : 10 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top