आज से एलपीजी सब्सिडी को हरी झंडी

नई दिल्ली। यूपीए दो सरकार की महात्वाकांक्षी एलपीजी सब्सिडी आज से ग्राहकों के सीधे खाते में जाएगी। इसकी विधिवत शुरुआत पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली कर्नाटक के तुमुकर से करेंगे। हालांकि पहले चरण में इसकी शुरुआत 18 जिलों में की गई है। यहां एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के साथ ही संबंधित ग्राहक के बैंक खाते में सब्सिडी के 435 रुपए पहुंच जाएंगे। पहले योजना 20 जिलों में शुरू होनी थी, लेकिन कर्नाटक के मैसूर और हिमाचल के मंडी में विधानसभा और संसदीय उपचुनावों की वजह से इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है। योजना शुरू होने के साथ उत्तरी गोवा और पुडुचेरी जैसे राज्यों के 18 जिलों के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर रिफिल के लिए हर बार बुकिंग कराने पर खाते में 435 रुपए मिलेंगे। इसके बाद उन्हें बाजार भाव से ही सिलेंडर खरीदना होगा। सरकार इस योजना को साल के अंत तक देश की दूसरी जगहों में भी शुरू करेगी। लेकिन उससे पहले इन 20 जिलों के नतीजे देखना चाहती है। इन 20 जिलों में यूआईडी का काम पूरा होने के कारण इन जिलों का चयन किया गया है।


Next Story