बारातियों से भरे ट्रक में दौडा करंट, चार झुलसे

बारातियों से भरे ट्रक में दौडा करंट, चार झुलसे
X

गोहद | गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपाहड़ी हेड़ गांव में बारात की विदा कराकर बापस लौट रहे बारातियों से भरे ट्रक के विद्युत लाइन से छू जाने से करंट दौड़ गया, जिसमें चार लोग झुलस गए। सभी को गंभीर अवस्था होने पर ग्वालियर रैफर किया गया है।
मुरैना जिले से बारात गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपाहड़ी हेड़ में बारात लेकर भोगीराम प्रजापति के यहां आई थी, सात मई को दोपहर के भोजन के बाद बारात की विदा हुई, बाराती कण्टेनर में सवार हुए तथा कुछ बाराती छत पर भी बैठे थे, कण्टेनर गांव से बाहर पहुंची थी कि कण्टेनर विद्युत लाइन से टकरा गया। जिससे संतोष पुत्र बाबूलाल प्रजापति उम्र 13 वर्ष निवासी राजहोली भिण्ड, अमर सिंह पुत्र नत्थीलाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी जौरा, राजकुमार पुत्र बाबूसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी नूरावाद, कोमल पुत्र हरीसिंह प्रजापति अलीपुरा जौरा झुलस गए, घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।

Next Story