रेलवे रिश्वत कांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, बंसल से हो सकती है पूछताछ
X
नई दिल्ली। घूस कांड में फंसे केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इस मामले में बंसल के भांजे के करीबी और बिजनेस पार्टनर अजय गर्ग को भी सीबीआई ने गिरफ्त में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही यह भी खबर है जांच एजेंसी ने बंसल को भी घेरे में लिया है और इस मामले में वह रेल मंत्री से भी पूछताछ कर सकती है। रेलवे घूसकांड के अन्य आरोपी अजय गर्ग ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया। अजय गर्ग का नाम भी उन आरोपियों की लिस्ट में शामिल किया गया है जो भी इस रिश्वत लेने के दौरान वहां मौके पर मौजूद थे। रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। भले ही इस मामले में रेल मंत्री पवन बंसल का भांजे को पहले गिरफतार किया गया और उसके बाद अन्य आरोपियों को, लेकिन इस मामले में पूरा श्रेय बंसल को जा रहा है। क्योंकि ना तो वह सीबीआई की ओर से सुरक्षित है और ना ही विपक्षी दलों से।
जहां अब तक भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे वहीं इस नये मामले के सामने आने के बाद रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफे की मांग ने भी जोर पकड़ लिया।