बस से 12 तोले सोने के गहने चोरी

गोरखी | चलती बस में एक महिला के बैग से 12 तोले सोने के गहने चोरी हो गए। महिला अपने रिस्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी। घटना भिण्ड जिले के गोरमी की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जालौन, ग्राम रुरा निवासी चन्द्रा देवी तोमर सोमवार को गोरमी के अमरौनी गांव में अपने जीजा शिवशंकर भदौरिया के घर लगुन, फलदान में शामिल होने के लिए भिण्ड से बस में सवार हुई थी। बस ने चन्द्रा देवी को सुनार पुरा में उतार दिया क्यों कि यहां से उसे दूसरी बस पकडऩी थी। सुनारपुरा में उतरने के बाद जब उसने अपने सामान को चेक किया तो उसके होश उड गए। ट्राली बैग में रखा गहनों से भरा बैग गायब था। गहने चोरी होने की सूचना चन्द्रा ने तुरन्त अपने जीजा को दी। खबर मिलते ही जीजा शिवशंकर मौके पर पहुंच गए और बस का पीछा करते हुए उसे आगे रोक लिया। बस के कन्डेक्टर और चालक से पूछताछ की गई लेकिन गहनों का कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में शिवशंकर ने चन्द्रा के साथ पुलिस थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चन्द्रा ने बस के कण्डेक्टर पर शक जताते हुए पुलिस को बताया कि बैग में गहने होने की जानकारी सिर्फ बस के कन्डेक्टर वीरेन्द्र सिंह भदौरिया को थी। इसलिए कहीं न कहीं इस चोरी में बस कण्डेक्टर का भूमिका है। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग दो लाख रुपए है।