रेल मंत्री बंसल के इस्तीफे की मांग को कांग्रेस ने किया खारिज

रेल मंत्री बंसल के इस्तीफे की मांग को कांग्रेस ने किया खारिज
X

नई दिल्ली। विपक्ष्र द्वारा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के चौतरफा इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस ने बचाव करते हुए कहा है कि बंसल इस मामले में दोषी नहीं है। कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने विपक्षी दलों के खिलाफ अपने तेवर तीखे कर लिए है। इससे पहले, विपक्ष द्वारा रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग के बीच पवन बंसल ने 7 रेसकोर्स जाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की थी।
भांजे के रिश्वत कांड ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। जहां विपक्ष उनके इस्तीफे पर अड़ा है वहीं कांग्रेस ऐसे में भी उन्हें क्लीन चिट दे रही है। फिलहाल रेल मंत्री की कुर्सी सुरक्षित नजर आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि जो लोग इस्तीफा मांग रहे हैं उन्हें इस्तीफा मांगने का रोग हो गया है। पार्टी का मानना है इस मामले से बंसल का कोई लेना देना नहीं है, विपक्षी दलों का तो यही काम है।
अपने भांजे की गिरफ्तारी के बाद संदेह के घेरे में आए रेलमंत्री पवन बंसल ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। बंसल ने दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और इस्तीफे की पेशकश की।


Next Story