दस साल के निम्नतम स्तर पर आर्थिक विकास दर
X
X
नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था दस साल में अपने सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है। वित्त वर्ष 2012-13 में आर्थिक विकास दर दशक भर के न्यूनतम स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2012-13 की अंतिम तिमाही में विकास दर 4.8 प्रतिशत रही। पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी विकास की कुल दर पांच प्रतिशत रही है। आंकड़ों के मुताबिक, अंतिम तिमाही के दौरान उत्पादन क्षेत्र में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कृषि उत्पादन में 1.4 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी इर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च की तिमाही में घटकर 4.8 प्रतिशत ही रह गई जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5.1 प्रतिशत थी। कृषि, फॉरेस्ट्री और फिशिंग में वृद्धि की दर 1.4 फीसदी रही है जबकि निर्माण में यह 2.6 फीसदी के स्तर पर रही।
Updated : 31 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire