जेटली-शरद व कर्णसिंह को उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार
X
नई दिल्ली। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह और जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को अगले सप्ताह उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। संसद भवन के ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में नौ मई की शाम आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वर्ष 2010, 2011 और 2012 के लिए उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से इन नेताओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार भी हिस्सा लेंगी। भारतीय संसदीय समूह द्वारा हर साल उत्कृष्ट सांसद का चयन करके यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। संसदीय समूह ने 1994 में इस पुरस्कार की स्थापना की थी। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई पुरस्कार समिति की बैठक में राज्यसभा सदस्य अरुण जेटली और कर्ण सिंह तथा लोकसभा सदस्य शरद यादव को क्रमश: वर्ष 2010, 2011 और 2012 के लिए उत्कष्ट सांसद पुरस्कार प्रदान करने की सिफारिश की गई थी।