राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में नहीं रहेंगी अरूणा राय

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में नहीं रहेंगी अरूणा राय
X

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय का सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी)में शुक्रवार को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। राय ने मनरेगा के तहत न्यूनतम मज़दूरी पर काउंसिल की सिफारिशों को न मानने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अब वह एनएसी का हिस्सा बने रहना नहीं चाहतीं। विदित हो कि राय ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अनुरोध भी किया था कि एनएसी में अगले कार्यकाल के लिए उनके नाम पर विचार न किया जाए। सोनिया ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है।
साथ ही राय ने सोनिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि एनएसी के बाहर सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रयासों में वह सहयोग देती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि राय ने मनरेगा कामगारों को न्यूनतम मजदूरी देने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील भी की है।

Next Story