Home > Archived > नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज होगा: सिंह

नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज होगा: सिंह

रायपुर | केन्द्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक में बस्तर हमले के बाद उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के बाद कहा कि बस्तर हमले से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान पर कोई फर्क नही पड़ेगा और उनके खिलाफ चल रहे इस अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सुरक्षा बलों के पास अत्याधुनिक साजो सामान है, कुछ चीजों की जरूरत बताई गई है जिसको नोट किया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र की तरफ से नक्सल अभियान के लिए और अधिक जवानों समेत सभी प्रकार की सहायता मुहैया करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच की राज्य सरकार ने घोषणा कर दी है। इस जांच में पता चल जाएगा कि किस स्तर पर चूक हुई और कौन इसके लिए जिम्मेदार है। सिंह इससे पूर्व खुफिया ब्यूरो के निदेशक एसए इब्राहिम और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक प्रणव सहाय के साथ सुबह रायपुर पहुंचे और पुलिस मुख्यालय पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर नक्सल हमले से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के बाद आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने नक्सल विरोधी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुनील कुमार पुलिस महानिदेशक रामनिवास समेत राज्य एवं केन्द्रीय बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Updated : 28 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top