आईपीएल फिक्सिंग मामले में होगी कड़ी कार्रवाई: जेटली

नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष जेटली ने कहा, "बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई इस मामले की जांच कर रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने इसे 15 दिन का वक्त दिया है। यह अपनी रिपोर्ट अनुशासनात्मक समिति को सौंपेगी। हम आपको आश्वस्त कर सकते हैं कि इस मामले में कड़े कदम उठाए जाएंगे।"
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य एस. श्रीसंत, अजित चंदेला तथा अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद तथा चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन को भी गिरफ्तार किया गया है।
