मुंबई | बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन को आईपीएल सट्टेबाजी मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए शुक्रवार देर रात मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया। दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन से मिलने के लिए बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन मुंबई पहुंचे हैं। वहीं, मय्यप्पन को मुंबई मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश किया गया है, जहां पुलिस उसे रिमांड पर लेने की मांग करेगी।
मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने कहा, हमारे पास जो सूचनाएं थीं, उनके आधार पर हमने मय्यप्पन से पूछताछ की। आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में हमें उनकी संलिप्तता का पता चला है। हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेता विंदू दारा सिंह द्वारा सट्टेबाजी को लेकर मय्यप्पन का नाम लिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने मय्यप्पन को समन भेजा था।
मय्यप्पन मदुरै से एक चार्टर्ड विमान में मुंबई आए थे। उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए शाम पांच बजे बुलाया था, लेकिन मय्यप्पन देर शाम मुंबई पहुंचे। उनके साथ चेन्नई के जाने-माने वकील पीएस रमन भी आए। उन्हें मुंबई हवाई अड्डे से अपराध शाखा मुख्यालय लाया गया और गिरफ्तार किए जाने से पहले उनसे पूछताछ की गई। मय्यप्पन को लगभग तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ रात साढ़े नौ बजे शुरू हुई। विजेता विंदू दारा सिंह की सट्टेबाजों के साथ कथित संबंधों को लेकर हुई गिरफ्तारी के बाद से ही दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम सीएसके के मालिकमय्यप्पन विवादों के केंद्र में थे।
सूत्रों के मुताबिक विंदू ने यह स्वीकार किया था कि उसने मय्यप्पन की ओर से सट्टेबाजी की। विंदू कथित रूप से आईपीएल मैचों के दौरान मय्यप्पन के लगातार संपर्क’ में थे और दावा किया गया है कि उन्होंने मुंबई अपराध शाखा को यह बताया था कि सीएसके का मालिक सट्टेबाजी के जरिये एक करोड़ रुपये गंवा चुका था।
सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा के पास विंदू तथा मय्यप्पन के बीच की बातचीत का कॉल डेटा रिकार्ड मौजूद था और माना जा रहा है कि उसने दोनों की बातचीत के रिकॉर्ड उनके सामने रखकर उनसे पूछताछ की। हालांकि राय ने मय्यप्पन की गिरफ्तारी के बाद मय्यप्पन के आईपीएल मैचों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात नहीं कही, लेकिन उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें इसका गहरा संदेह है।
Latest News
- उप्र विधानसभा में पेश hहुआ बजट , 5 साल में 4 लाख नौकरी देने का लक्ष्य
- जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, सपा-रालोद ने घोषित किया संयुक्त उम्मीदवार
- 24 घंटे में कोरोना के 2628 नए मरीज, 18 संक्रमितों की मौत
- ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 5 बजे बजाई घरों की डोरबेल, कहीं नल की टोटी कराई बंद
- शैक्षणिक संस्थाओं की पसंद बना GIDA, सरकार बना रही है इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
- ज्ञानवापी हिंदुओं को सौपने वाली याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
- बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद
- गेंहूं के बाद चीनी पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से विदेश नहीं जाएगी शक्कर
- करण जौहर ने मनाया 50वां जन्मदिन, एक्टिंग से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, अब सफल निर्देशक
- टाइगर के फैंस के लिए खुशखबरी, अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी हीरोपंती 2

बीसीसीआई प्रमुख के दामाद गुरुनाथ मयप्पन गिरफ्तार, कोर्ट में हुए पेश
X
X
Updated : 2013-05-25T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire