Home > Archived > भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुरु, मोदी भी शामिल 

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुरु, मोदी भी शामिल 

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुरु, मोदी भी शामिल 
X

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की नवगठित संसदीय बोर्ड की मीटिंग में गुजरात के मुख्न्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार पहुंचे। यह पहली बार है कि पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली समिति में किसी मुख्यमंत्री को शामिल किया गया है। पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी, नेता विपक्ष लोकसभा सुषमा स्वराज, नेता विपक्ष अरुण जेटली और संगठन मंत्री रामलाल भी उपस्थित रहे। पार्टी की इस बैठक में हाल में कर्नाटक और हिमाचल में राज्य विधान सभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर मंथन किया जा रहा है। साथ ही गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का एजेंडा तैयार किये जाने की संभावना है। 2014 के लोकसभा चुनावों को लेकर भी पार्टी की रणनीति पर विचार किया जायेगा।



Updated : 21 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top