Home > Archived > बोस्टन धमाके: तीन और संदिग्ध गिरफ्तार

बोस्टन धमाके: तीन और संदिग्ध गिरफ्तार

बोस्टन। अमेरिका के बोस्टन में मैराथन के दौरान हुए दोहरे धमाकों के मामले में तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से दो जोखर सारनाएव के कजाकिस्तानी सहपाठी हैं। बोस्टन पुलिस ने गिरफ्तारियों का ऎलान करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। बोस्टन पुलिस ने जारी एक बयान में कहा कि लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। बोस्टन मैराथन हमले के संदर्भ में तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके वकीलों ने बताया कि सहपाठी अजमत तझायाकोव और दियस कादिरबायेव दोनों कजाकिस्तान के रहने वाले हैं और आप्रवासन के आरोप में पहले ही संघीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं। तीसरा व्यक्ति अमेरिकी है वह कैंब्रिज का रहने वाला है। सूत्र के अनुसार कजाकिस्तानी छात्र जांच अधिकारियों के समक्ष गलत बयान देने और न्याय को बाधित करने की साजिश रचने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पुलिस के बयान में इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है। विस्फोटों के मामले में पहले ही चेचन मूल के दो भाइयों तामेरलन सारनाएव और जोखर सारनाएव को संदिग्ध बताया जा चुका है। तामेरलन पुलिस के साथ मुठभेड में मारा जा चुका है और जोखर पुलिस की गिरफ्त में है। जोखर पर जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल की साजिश का आरोप लगाया गया है।

Updated : 2 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top