युवा आगे बढ़ें मंजिल जरूर मिलेगी: मिश्रा
दतिया | स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गहोई वाटिका में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवा मेले का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाह, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विवेक शर्मा, जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष वीरसिंह यादव, विपिन गोस्वामी आदि मंचासीन रहे। मेले में जिला उद्योग केन्द्र एवं बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
डॉ. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मप्र शासन युवाओं के अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चला रही है जिसमें युवाओं को एक से लेकर 25 लाख तक के उद्योग अथवा व्यवसाय स्थापित करने हेतु आर्थिक सहायता बैंकों के माध्यम से दिलाई जाएगी जिसकी गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह हौसला बनाकर आगे बढं़े मंजिल जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा कि टाइम मैनेजमेंट आज की जरूरत है। सफल व्यक्ति वही है जो समय का सदुपयोग करता है। आप भी टाइम मैनेजमेंट कर सपनों को साकार करें और आगे बढ़ें। उन्होंने योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित युवा मोर्चा को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए जिला व्यापार उद्योग एवं प्रबंधक ने बताया कि योजना एक अप्रैल से लागू है। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद शहरी क्षेत्र में उद्योग केन्द्र के माध्यम से योजना संचालित है। आवेदक 18 से 35 वर्ष, 10वीं कक्षा पास, मप्र का मूल निवासी का होना जरूरी है। 50 हजार तक की परियोजना लागत में 20 प्रतिशत मार्जिन मनी, पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान, एक प्रतिशत गारंटी शुल्क आदि शासन द्वारा देय होगा। 50 हजार से 25 लाख की स्थिति में ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत गारंटी शुल्क 1 प्रतिशत देय होगा। उद्योग विभाग द्वारा इस योजना के पर्चे वितरित किए। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विवेक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्र भारत की युवाओं के लिए यह पहली महत्वाकांक्षी योजना है। इसे अपनाकर युवा अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है। उन्होंने कहा कि विगत 60 वर्षों के शासन में किसी सरकार ने यह योजना लागू नहीं की। जो कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लागू की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सभी मिलकर 2013 में शिवराज जी को फिर से मुख्यमंत्री बनवाने के लिए जी जान से जुटें।
कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री का पुष्पहारों से स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सनत पुजारी, आशीष गुर्जर, जौली शुक्ला, भूरे चौधरी, राहत जैदी, उपेेन्द्र तिवारी, बड़ेराजा परमार, भानू तिवारी, प्रशांत द्विवेदी, सुमित यादव, नीरू चौहान, विकास खरे, कमलेश खटीक, कपिल गुप्ता, अमन गुप्ता, विनय शर्मा आदि के नाम प्रमुख है। कार्यक्रम का संचालन अरूण मिश्रा द्वारा किया गया।