दोषी खिलाड़ियों पर लग सकता है आजीवन प्रतिबंध: राजीव शुक्ला
मथुरा | आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के भविष्य के संबंध में फैसला बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त खिलाड़ियों को भविष्य में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित खेल प्रतियोगिताओं में शामिल किए जाने अथवा न किए जाने का फैसला रविवार को होने जा रही बोर्ड बैठक में लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड यह भी देखेगा कि आखिर इतने बड़े घोटाले का पता लगाने में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को भनक क्यों नहीं लगी। शुक्ला ने स्पॉट फिक्सिंग का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बोर्ड इस मामले में क्रिकेट की छवि किसी भी प्रकार खराब नहीं होने देगा। उन्होंने स्वीकार किया कि इस घटना ने खेल प्रेमियों की भावनाओं को आहत किया है।
उन्होंने आरोपी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि फिक्सिंग में पकड़े गए खिलाड़ियों पर आरोप सिद्ध होते हैं, तो बेशक उनके खिलाफ आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने जैसा निर्णय भी लिया जा सकता है।