Home > Archived > जनमानस

जनमानस

पाकिस्तान के बर्बर विचार

भारत के जीवन दर्शन और उसकी जीवन पद्धति दुनिया को शांति प्रदान करने की सर्वश्रेष्ठ पद्धति है, जबकि पाकिस्तान का जन्म बर्बर विचार और क्रूरता के आधार पर हुआ है। यही कारण है कि कोई यदि दोस्ती का हाथ बढ़ाता है तो हम उसे गले लगा लेते है। इतिहास के पृष्ठ बताते हैं कि जब मोहम्मद गौरी ने भारत पर हमला किया तो दिल्ली के राजा पृथ्वीराज ने उन्हें सोलह बार पराजित किया। हर बार क्षमादान देकर उसे छोड़ दिया, लेकिन एक बार जीतने के बाद पृथ्वीराज के साथ बर्बर व्यवहार हुआ। गर्म सरियों से उनकी आंखें फोड़ दी गई। इसके बाद बर्बर अत्याचार से पृथ्वीराज को मौत के हवाले कर दिया। इसके बाद हमलावरों का दरवाजा खुल गया। पृथ्वीराज ने बर्बर हमलावर को क्षमा क्यों किया? इसका उत्तर यही हो सकता है कि भारतीय योद्धाओं को क्षमा धर्म के संस्कार दिए जाते हैं। इस प्रकार की क्षमा से राष्ट्र की हानि हुई है। यही मानसिकता पाकिस्तान के चुनाव में नवाज शरीफ की जीत को लेकर है। सबसे बड़ी पार्टी के रूप में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग है, इसलिए नवाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना निश्चित है। हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री सब पाकिस्तान के आक्रामक चरित्र में बदलाव और शांति की अपेक्षा कर रहे है। शरीफ कह रहे हैं कि हमने भारत के प्रधानमंत्री को इस्लामाबाद आकर शपथ विधि समारोह में आने का न्यौता दिया है, जबकि कोई अधिकृत निमंत्रण नहीं मिला है। पाकिस्तान के हुक्मरान क्या कहेंगे और क्या करेंगे। हमें याद रखना होगा कि लाहौर यात्रा के बाद कारगिल युद्ध हुआ है।

अनिल अग्रवाल, इन्दौर

Updated : 18 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top