अमिताभ ने हिंदी में सम्बोधित किया कान्स महोत्सव

अमिताभ ने हिंदी में सम्बोधित किया कान्स महोत्सव
X

नई दिल्ली | बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के लिए अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म महोत्सव में समारोह के उद्घाटन करना ऐतिहासिक पल रहा। समारोह में उनकी फिल्म 'द ग्रेट गेट्सबी' के सह-कलाकार लियोनार्दो डिकैप्रियो के साथ मौजूद बच्चन ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को अपनी मातृभाषा हिंदी में सम्बोधित करके इस मौके को और भी खास बना दिया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "कान्स में पूरी तरह बाहरी या विदेशी के रूप में पहचाने जाने के कारण एक भारतीय के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना मेरे लिए बड़े गौरव की बात थी। चूंकि कान्स में भी भारतीय सिनेमा की 100वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, तो ऐसे में अपनी मातृभाषा हिंदी में समाराह को सम्बोधित करना मेरे लिए महत्त्वपूर्ण था।"
उन्होंने लिखा, "यह निश्चय ही मेरे लिए एक ऐतिहासिक पल था, लेकिन भारतीय फिल्म जगत के लिए यह कहीं ज्यादा ऐतिहासिक और सम्मानीय था। मुझे भारतीय फिल्म बिरादरी पर गर्व है और हमेशा रहेगा।"
अंतर्राष्ट्रीय कान्स महोत्सव में इस बार भारतीय सिनेमा की 100वीं वर्षगांठ पूरी होने की विशेष चर्चा है। अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट गेट्सबी' के प्रदर्शन पर शामिल होने के लिए आमंत्रित अमिताभ समारोह में काफी खुश नजर आए।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कान्स में हमें जो सम्मान दिया गया, सचमुच अदभुत था। समारोह में अचानक लियोनार्दो और मुझे फिल्मोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मंच पर बुलाया गया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों से हमारा स्वागत किया। ऐसा लग रहा था जैसे मैं कोई राजा-महाराजा हूं। यह बेहद भावुक कर देने वाला पल था।"

Next Story