रहस्य-रोमांच से भरपूर है ‘एक थी डायन‘ : एकता
X
X
कोलकाता। निर्माता-निर्देशक एकता कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘एक थी डायन‘ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में कोलकाता पहुंची एकता ने यहां अपनी फिल्म का प्रचार करते हुए कहा कि ‘एक थी डायन‘ रहस्य रोमांच से भरपूर एक अलग तरह की फिल्म है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को इस फिल्म में अलग टैलेंट दिखेगा। उन्होंने दावा किया कि फिल्म बेहद मजेदार व पैसा वसूल साबित होगा। ‘एक थी डायन‘ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस मौके पर एकता के साथ इस फिल्म की अभिनेत्रियां कोंकणा सेनशर्मा और हुमा कुरैशी भी मौजूद थीं।
Updated : 8 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire