पाक: परवेज मुशर्रफ का नामांकन खारिज

X
इस्लामाबाद | पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया। करीब चार साल तक लंदन एवं दुबई में निर्वासन में रहने के बाद मुशर्रफ आम चुनावों में हिस्सा लेने के लिए 24 मार्च को पाकिस्तान लौटे। मुशर्रफ ने चार जगहों से नामांकन भरा था। नामांकन पत्र खारिज होने के संदर्भ में और ब्योरे की प्रतीक्षा है। इसके पहले मुशर्रफ ने गुरुवार को कहा था कि आम चुनाव सेना की निगरानी में कराए जाने चाहिए। खबरों के मुताबिक ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख मुशर्रफ ने कहा कि आम चुनाव यदि सेना की निगरानी में नहीं कराए जाते तो कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल उठेंगे।
Next Story