Home > Archived > देश में पहली बार होगी किसी महिला को फांसी

देश में पहली बार होगी किसी महिला को फांसी

देश में पहली बार होगी किसी महिला को फांसी
X

हिसार। फांसी की सजा दिए जाने के क्रम में भी अब एक नया इतिहास बनने जा रहा है। आजादी के बाद देश में पहली बार किसी महिला को फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके बाद आरोपी सोनिया आजादी के बाद फांसी की सजा पाने वालों में देश की पहली महिला बन जाएगी। गौर है कि कल ही राष्ट्रपति ने सोनिया और उसके पति की दया याचिका खारिज कर दी थी। रेलूराम पूनिया परिवार हत्याकांड मामलें में इन दोनों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। फांसी पर लटकाए जाने की तारीख हिसार की सेशन कोर्ट तय करेगी। हरियाणा के बहुचर्चित रेलूराम पूनिया परिवार हत्याकांड मामलें में दोनों आरोपी फिलहाल अंबाला की जेल में बंद है। इस मामले में कोर्ट ने 31 मई 2004 को दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी। इस फैसले को आरोपियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। फिर हाईकोर्ट ने 12 अप्रैल 2005 को सेशन कोर्ट के फैसले को पलटते हुए फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था।
मृतक के भाई ने उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी 2007 को उच्च न्यायालय के फैसले को पलट दिया था और फांसी की सजा बरकरार रखी थी। गौर है कि सोनिया और उसके पति ने 23 अगस्त 2001 को जिले के प्रभुवाला गांव में पूर्व विधायक रेलूराम व उसके परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी। 

Updated : 5 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top