इंडिया ओपन बैडमिंटन : पवार सेमीफाइनल में हारे

नई दिल्ली | भारत के आनंद पवार योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए हैं। पवार को टूर्नामेंट के छठे वरीय जापानी खिलाड़ी केनिची तागो ने 21-16, 21-11 से हराया। यह मैच 43 मिनट चला। इन दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। दोनों ही मौकों पर तागो विजयी रहे हैं।
फाइनल में तागो का सामना विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मलेशिया के चोंग वेई ली और थाईलैंड के बूनसाक पूनसाना के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
मिश्रित युगल वर्ग में इंडोनेशिया के तोतोवानी अहमद और लिलियाना नास्तीर की शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में पोलैंड के रॉबर्ट मातेसाएक और नादिएद्जा जिएबा की पांचवीं वरीय जोड़ी को 21-5, 21-10 से हराया। यह मैच 20 मिनट चला।
पुरुष युगल में कोरिया के सुंग ह्यून कू और योंग देई ली की तीसरी वरीय जोड़ी अपने ही देश के की जुंग किम और सा रांग किम को हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। कू और ली ने यह मैच 21-11, 21-13 से जीता। यह मैच 27 मिनट चला।