Home > Archived > जनमानस

जनमानस

युवा स्वरोजगार योजना युवाओं के विकास में सेतु का कार्य करेगी

युवाओं को स्वयं के उद्योग-व्यवसाय शुरु करने में मदद के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरु की गई है, जिसमें बैंक ऋण के प्रकरणों के निराकरण के लिए एक माह की समय सीमा तय की गई है। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में उद्योग विभाग के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना युवाओं के लिए बहुत कारगर साबित होगी , साथ हा साथ युवाओं के विकास में सेतु का कार्य भी करेंगी । उसे सेतु को पार करके युवा स्थानीय स्तर पर भी स्वरोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकेगा और अपने सपनों को साकार करेगा । इस योजना के चलते प्रदेश का युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद मात्र नौकरी पर निर्भर नही रहेगा बल्कि सरकार के सहयोग से अपने स्वयं का व्यापार कर सकेगा। यह योजना देश के अन्य प्रदेशों को भी प्रेरित करेगी कि वह भी अपने राज्य में युवाओं के लिए इस प्रकार की योजनाओं को लागू करें।
धीरेन्द्र शर्मा, ग्वालियर

Updated : 26 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top